मशहूर अभिनेता नट्टू काका का निधन
मुंबई ,03 अक्टूबर 2021 (ए)। अपने फनी एक्सप्रेशन्स से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले नट्टू काका का निधन हो गया. अभिनेता घनश्याम नायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे कैंसर से पीडç¸त थे. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने नट्टू काका के निधन की जानकारी दी. नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे.
Check Also
श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …