मुंबई @ शाहरुख खान के बेटे आर्यन गिरफ्तार

Share


मुंबई ,03 अक्टूबर 2021 (ए)। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान और निर्माता गौरी खान के बेटे आर्यन खान सहित 8 लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन और उसके कुछ साथी एक लग्जरी क्रूज लाइनर में कथित रूप से रेव पार्टी कर रहे थे।
एनसीबी के अनुसार मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में आर्यन उन कई अन्य लोगों में शामिल हैं, जिनसे कथित पार्टी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एनसीबी का दावा है कि इसमें और भी हाई-प्रोफाइल नामों के उभरने की संभावना है। कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के दौरान टीम ने एमडीएमए, कोकेन, एमडी और चरस बरामद किए।
पार्टी के लिए कथित तौर पर प्रति व्यक्ति 75,000 रुपये से अधिक की टिकट दरों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भागीदारी की गई थी।एनसीबी के अधिकारियों ने खुद को उस क्रूज पर सामान्य यात्रियों के रूप में बुक करवाया और उन्होंने जल्द ही अपने कुछ सह-यात्रियों को नशीली दवाओं का सेवन करते हुए पाया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला चार्ट

Share इमरजेंसी कोटा आवेदन की समय सीमा भी बदलीनई दिल्ली,11 जुलाई 2025 (ए)।अगर आप ट्रेन …

Leave a Reply