अम्बिकापुर@लगातार हो रही है वाहनों से डीजल चोरी, ट्रक मालिक संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 01 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा में बढ़ते डीजल चोरी के संदर्भ में सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने शुक्रवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि डीजल चोरी की घटना बढ़ती जा रही है और चोर नहीं पकड़े जा रहे हैं। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। संघ ने मांग किया है कि रात्रिकालीन गश्त बढ़ाया जाए तथा बिना नंबर के चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाए। क्योंकि चोरी की घटना को अंजाम चार पहिया वाहन में बगैर नंबर वाले वाहन के माध्यम से किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन संघ को दिए हैं। ज्ञापन देने के ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के नेतृत्व में क्षितिज साहु, विक्की सिंह, संतोष यादव, काके सैनी, शंभु, हैपी सिंह, धीरज सिंह एवं विकास गुप्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply