राजनांदगांव 01 अक्टूबर 2021 (ए)। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राजनांदगांव पहुंचे। जब मीडिया ने ढाई-ढाई साल के सीएम कार्यकाल के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा बयान दिया है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम कार्यकाल के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मेरा शपथ ग्रहण हाईकमान पर निर्भर है। हाईकमान के निर्णय के बगैर वह शपथ कैसे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर ही इस विषय का निर्णय का भार टिका हुआ है। सिंहदेव के इस बयान से प्रदेश में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर चल रही कयासों को फिर बल मिल गया है। इससे पहले मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं अलग-अलग इकाईयां करती है। जिला अस्पताल की व्यवस्था डीएचएस करेगा। वहीं मेडिकल कॉलेज की निगरानी उच्च चिकित्सकीय विभागीय विभाग करेगा। उन्होंने कहा कि 300-400 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज के जरिये उच्च चिकित्सकीय सुविधाएं लोगों को मिलना चाहिए, इसलिए मेडिकल कॉलेज की स्टॉफ समस्या, उपकरण, वित्त और अन्य मसलों पर बैठक हुई।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 6 माह के भीतर डायलिसिस की सुविधा
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जिला अस्पताल यथावत कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 6 माह के भीतर डायलिसिस की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
Check Also
राजनांदगांव@ राजनांदगांव में आकाशीय बिजली का कहर
Share @ स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चे समेत 8 की मौत …