रायगढ़ @ फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पटवारी निलंबित

583
Share


रायगढ़ ,30 सितम्बर 2021(ए)। रायगढ़ जिले में जिला प्रशासन ने तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षरण करने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला स्थित तमनार तहसील के पटवारी जितेंद्र पन्ना को तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में एसडीएम अशोक मार्बल के द्वारा कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से आज निलंबित कर दिया गया है।


Share