बैकु΄ठपुर 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पनिका समाज की जिला स्तरीय महा सम्मेलन कार्यक्रम छोटी बाजार चिरमिरी सामुदायिक भवन में में सम्पन हुआ, पनिका समाज को 1971 से पूर्व की तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग में सम्मलित किये जाने व संगठित होने हेतु बैठक किया गया।
बैठक में बुजुर्गों ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की बहुतायत में संख्या बल होने के बावजुद राजनीतिक शिकार होने से समाज अपने हक व अधिकार पाने में असफल रहा है। इसलिये समाज को उसका हक दिलाने हेतु राजनीति से जुड़े सामाजिक व्यक्ति को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज को उसका हक व अधिकार दिलाने हेतु अब पूरा समाज एक साथ खड़ा दिखाई देगा। इसके लिये समाज की बैठक लगातार होती रहनी चाहिये। बैठक में संदीप सिंह पैकरा एसआई चिरमिरी ने जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में चलाई जा रही, निजात कार्यक्रम अन्तर्गत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही व जागरुकताअभियान समाज में लाने को कहा। बैठक में प्रमुख रूप ननकू राम मूँगरी, धर्मप्रकाश परेवा (जिला उपाध्यक्ष), धर्मेन्द्र मरई (ब्लॉक अध्यक्ष), बलदेव दास (इकाई अध्यक्ष गोदरीपारा, एल्डरमैन), मति इंदु पनेरिया, श्रीलाल (ब्लॉक पदाधिकारी), पुनी लाल (ब्लॉक सचिव), हरि बकक्षाल, लगन साय (इकाई अध्यक्ष डोमन हिल), प्रकाश टांडे (पोड़ी इकाई अध्यक्ष), सुशील कुमार (इकाई अध्यक्ष जीएमकाम्प्लेक्स पार्षद), मुकेश बिनकर (इकाई अध्यक्ष हल्दीबाड़ी,पार्षद) अजय बघेल (पार्षद), संदीप सोनवानी (पार्षद) सुश्री निर्मला (एल्डरमैन), बिंदुदास, विनोद, हरि दिन, विजेंद्र देवांगन, लक्ष्मी सोनवाटी, मनोज कुमार, राजू, अमरजीत, श्विनेश्वर पड़वार, पेंड्रा मरवाही गोरला जिला, मुंगेली, बिलासपुर, बैकुंठपुर के पदाधिकारी व भारी संख्या में स्वजातीय महिलाएं व पुरूष सम्मलित हुये।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …