अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम सोनपुर कला स्थित शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अतिक्रमण रोकने को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने उप सरपंच लखन लाल यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत सोनपुर कला, अंबिकापुर के मुख्य सड़क एनएच पर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 38/4 रकबा 0.057 है। भूमि जो ग्राम सभा द्वारा सार्वजनिक उपयोग हेतु प्रस्तावित है, जिस पर अवैध अतिक्रमण का प्रकरण न्यायालय नायब तहसीलदार अंबिकापुर मैं चल रहा था। नायब तहसीलदार द्वारा अंतिम आदेश पारित कर अनावेदक के अवैध अतिक्रमित भूमि में से दखली आदेश जारी करते हुए 5 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है।
उक्त आदेश के पश्चात भी अनावेदक निजामुदीन शेख पिता मुनीव शेख एवं उसके परिजन पक्का निर्माण कार्य जारी रखे हुए है। तथा छत ढलाई हेतु सेटरिंग का कार्य किया जा रहा है। चुकि अतिक्रमण करने वाले लोग पिछले 2-3 वर्षों से जब से अतिक्रमण का प्रकरण न्यायालय में चल रहा था तब से लगातार उक्त शासकीय भूमि पर स्थगन आदेश के बाद भी निरंतर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। वर्तमान में लगभग पूरी भूमि पर इनके द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। हम लोगों के कई शिकायतों के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ, जिससे अतिक्रमकारियों के हौसले बुलंद है। उक्त भूमि ग्रामसभा द्वारा सार्वजनिक शेड निर्माण एवं शौचालय निर्माण हेतु प्रस्तावित एवं अनुमोदित है उक्त भूमि पूर्व में गोचर भूमि के रूप में भी दर्ज थी। परन्तु अवैध अतिक्रमकारियों के ऊपर शासन प्रशासन का भय न होने के कारण ग्रामवासी आक्रोशित है। ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान हेमंत कुमार माझी, सुशीयारो, राजकुमार, राम लाल यादव, देवानंद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …