भैया लाल ने कहा-परिवहन मंत्री हो तो नितिन गडकरी जैसा

Share

बैकु΄ठपुर 27 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पूरे देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं आज उन्हीं के कार्यों की वजह से देश में सड़कों का जाल बहुत तेजी से फैल रहा है और सारी सड़कें अच्छी होती जा रही है राज्य सरकारों को उन्होंने सीधे निर्देशित किया है कि अपने राज्य के लिए सड़कों का प्रस्ताव केंद्र को दें उनके प्रस्तावों पर काम किया जाएगा वहीं उन्होंने राज्य सरकारों से यह भी कहा है कि राज्यों के सड़कों के लिए जो दिक्कत केंद्रीय परिवहन विभाग को आती है वह आती है जमीन अधिग्रहण करने में जमीन अधिग्रहण को लेकर उन्होंने राज्यों से सहयोग मांगा है कि वह जमीन अधिग्रहण करने में तत्परता दिखाएं ताकि सड़क बनने में दिक्कत ना जाए।
नितिन गडकरी के कार्यों की वजह से परिवहन नियमों में भी अच्छा बदलाव हुआ है जो जनता हित में है जैसे चेकपोस्ट का हटना, प्रदूषण नियंत्रण, राज्य बदलने पर फिर से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा इसके लिए उन्होंने भारत सिर्ज को लॉन्च किया है जिसके तहत दूसरे राज्यों की गाड़ी ले जाने पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा इसके उन वाहन मालिकों को सहूलियत होगी जो अपने कामों की वजह से अन्य राज्यों में स्थानांतरण पर जाते हैं और उन्हें इन सब दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई फायदे होंगे। पूर्व मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के कार्यों की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि आज सम्पूर्ण भारत देश मे सड़कों जा जाल जिस तेजी से फैल रहा है उसकी मुख्य वजह विभाग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे मंत्री नितिन गडकरी हैं।

काम है बोलता

ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ बोलते अच्छा हैं, वास्तव में उनका काम बोलता है। वह जब अपने काम को लेकर किसी मंच पर बोलते हैं तो काम की सफलता का आत्मविश्वास झलकता है। उनके मंत्रालय ने समय से पहले टारगेट को पूरा किया है। गडकरी को इन्फ्रास्ट्रख्र डिवेलपमेंट का काफी अनुभव है। गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी यूं ही नहीं दी गई है। उन्होंने सड़क निर्माण के इतने काम किए हैं उन्हें रोड बिल्डर के नाम से भी कहा जाने लगा। महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मिनिस्टर के तौर पर गडकरी ने 1995 से 99 के बीच राज्य में इतनी सड़कें बनाईं कि विपक्षी भी उनके कायल हो गए।


किसानों को जमीन नहीं बेचने की सलाह भी देते हैं मंत्री नितिन डकरी

नितिन गड़करी देश भर के किसानों से अपनी जमीन नहीं बेचने की अपील भी करते हैं,उनका कहना है कि किसानों को यह मालूम नहीं रहता कि किस तरफ कौन सी सड़क बननी है और क्या प्रस्ताव तैयार हो रहा है, सड़कों के बनने की जानकारी रखने वाले जमीन खरीदने वाले लोग और उसी को ऊंचे दाम पर बेचने वाले लोग किसानों से सस्ती दर पर जमीन खरीद लेते हैं वहीं वह बाद में अच्छी दामों पर सरकार से मुआवजा प्राप्त कर लेते हैं।सड़क परिवहन मंत्री किसानों से साफ तौर पर अपील करते नजर आतें हैं कि वह अच्छे से खेती कर सम्प्पन्न बने वहीं जमीन कभी भी जल्दबाजी में बहकावे में आकर बेचने के निर्णय से बचें। पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने कहा ऐसे ही कई और विषय हैं जिसकी वजह से सड़क परिवहन मंत्री की बेबाकी के भी वह खुद कायल हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया

Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …

Leave a Reply