पुलिसिंग में कसावट आईजी ने अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

Share

अम्बिकापुर 25 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर अंबिकापुर में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा जिला सरगुजा की समीक्षा बैठक लिया गया। आईजी द्वारा पुलिसिंग में कसावट लाने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को सरगुजा जिले की समीक्षा बैठक ली गई। सरगुजा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारियों से चर्चा की। इस दौरान आमजन को त्वरित न्याय थाना पहुंचने पर प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। आम जनता से शालीनता पूर्वक उनकी व्यथा को सुनकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। महिला संबंधी अपराध बच्चों के पास्को एक्ट संबंधी अपराध एवं वृद्धों के अपराधों में विशेष सतर्कता बरतते हुए कड़ी कार्यवाही करने, साथ ही साथ गंभीर अपराधों की विवेचना में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करें। विवेचना ऐसी गुणवत्ता पूर्ण हो जिससे अपराधी को सजा मिल सके। क्षेत्र में अवैध शराब, कोयला, कबाड़ जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। गुंडे बदमाशों तथा समाज विरोधी तत्वों के ऊपर स त कार्रवाई करने हेतु तथा थाना एवं चौकी प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिसमें शाम के वक्त एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्वयं पहुंचकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना के कस्बा मैं यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ रहे इस पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही साथ उन्होंने आगाह किया कि आम जनता से शालीनता पूर्ण व्यवहार हो एवं अपराधियों में खौफ हो। इस अवसर पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित कामले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नव पदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अजाक डीएसपी एसएस पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply