कबीरधाम के लिए मुख्यमंत्री ने की बड़ड़ी घोषणा

Share


जिले के पिपरिया-कुकदुर को तहसील व इन्दौरी-कुण्डा को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा


रायपुर,24 सितम्बर 2021 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुकदुर को तहसील तथा इन्दौरी और कुण्डा को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कल रात अपने निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले से आए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए प्रशासनिक इकाईयों का छोटी इकाईयों में पुनर्गठन किया जा रहा है। पौने तीन साल में प्रदेश में पांच नए जिले गठित किए गए, जिससे अब छत्तीसगढ़ में जिले की संख्या 27 से बढ़कर 32 हो गई है। इसी तरह तहसीलों की संख्या 147 से बढ़कर 222 हो गई है। इससे अपने काम के लिए जिला या तहसील मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को वहां रात्रि विश्राम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे उसी दिन अपने गांव लौट सकेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ आग की चपेट में पेंट फैक्ट्री

Share आसपास के इलाके में हड़कंपरायपुर,25 जनवरी 2025 (ए)। तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी …

Leave a Reply