बैकु΄ठपुर 24 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर मण्डल के द्वारा मुख्यालय के नेशनल हाईवे एनएच 43 की दूरदशा को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया। जिसमें खस्ताहाल सड़क को लेकर भाजपा युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर द्वारा बैकुण्ठपुर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग एनएच 43 के सुधार एवं नवीनीकरण को लेकर बैकुण्ठपुर युवा मोर्चा ने सर्वप्रथम 20/9/2021 दिन सोमवार को ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर कोरिया को खराब सड़क को लेकर अवगत कराया गया जिसके पश्चात कलेक्टर कोरिया द्वारा तुरन्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए खराब सड़क पर 40 एमएम गिट्टी एवं रेत डलवा कर अस्थाई रुप से सड़क की लीपा पोती की गई जो उसी शाम बारीश के पानी में बह गई तथा गढ्ढों में सिर्फ गिट्टी ही शेष बची जिसके उपरांत दुर्घटना होने की संभावना और बढ़ गई। इसके उपरांत आज दिनांक 23/9/2021 दिन गुरुवार को पुनः युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर के युवाओं द्वारा खस्ताहाल सड़क के नवीनीकरण एवं स्थाई सुधार को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शहर के पेट्रोल पंप से लेकर महाविद्यालय तक किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल जी ने कहा सड़के बहोत ही खराब हो चुकी है जगह-जगह गढ्ढे हैं इसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन को तुरन्त काम करना चाहिए। सड़क को लेकर अभी यह सांकेतिक प्रदर्शन था अगर जल्दी से सड़क सुधारी नही गई तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी। जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, भाजपा बैकुण्ठपुर मण्डल अध्यक्ष भानुपाल जी एवं मण्डल महामंत्री सुभाष साहु जी उपस्थित थे एवं युवा मोर्चा जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षल गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, प्रखर गुप्ता, आलेख नामदेव, कुणाल जायसवाल, आदर्श गौतम तथा बैकुण्ठपुर मण्डल अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल, विकास दुबे, अनिल राजवाड़े, विशाल अग्रहरी, दिपक साहु, शिवम साहु, प्रकाश साहु, ऋषभ जैन, बबलु राजवाड़े, आशीष साहु, जय साहु, सुशील भाई, अनुग्रह लकड़ा, मंगलेश पाण्डेय, नवीन जायसवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।
