न्यायालय परिसर से भागा ठगी आरोपी

Share

अम्बिकापुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर न्यायालय परिसर से ठगी का एक आरोपी फरार हो गया। 21 सितंबर को जमानत के लिए अम्बिकापुर में स्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में आवेदन किया था। शाम को उसका जमानत न्यायाधीश द्वारा निरस्त कर दिया गया। उसे हिरासत में लेकर जिस भेजने की तैयारी की जा रही थी तभी आरोपी न्यायालय से ही भाग निकला। बुधवार को पूरे दिन पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई परन्तु उसके नहीं मिलने पर शाम को मामले की सूचना थाने में दी गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी 40 वर्षीय सोनू उर्फ इब्राहिम खान पर दो वर्ष पूर्व धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था। परसों 21 सितम्बर को पुलिस द्वारा उसे न्यायालय में पेश किया गया और जमानत के लिए आवेदन लगाया था। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश द्वारा उसका जमानत शाम करीब 5:00 बजे निरस्त कर दिया गया। और उसे अभिरक्षा में लेकर जेल वारंट बना कर जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया। जमानत निरस्त होने की जानकारी मिलते ही आरोपी सोनू खान न्यायालय परिसर में उपस्थित पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। जेल वारंट बनने के बाद जब वह न्यायालय में नहीं दिखा तो पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी खोज शुरू की गई। उस दिन नहीं मिलने पर दुसरे दिन भी उसे खोजा गया परन्तु देर शाम तक उसका पता नहीं चलने पर कल शाम को इस मामले की सूचना न्यायालय में कोर्ट मोहर्रिर का काम करने वाले आरक्षक पवन सिंह ने थाने में दी जिसपर पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply