सूरजपुर 22 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में बुधवार, 22 सितंबर को रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम माजा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मनोज साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तरगवां, थाना पटना जिला कोरिया एवं अर्जुन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमहर, थाना पटना को पकड़ा जिनके कब्जे से 144 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एवं 140 नग एविल इंजेक्शन जप्त किया गया। मामले में नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।
Check Also
सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?
Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …