नई दिल्ली,20 सितम्बर 2021 (ए)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने अक्टूबर से विदेशों को कोविड टीके की आपूर्ति बहाल करने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि यह भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के अनुरुप होगा। मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोविड महामारी के विरुद्ध जंग में भारत की पहल ‘ वैक्सीन मैत्री’ के अंतर्गत अक्टूबर 2021 से कोविड टीकों की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के अनुरुप भारत अपने दायित्य को पूरा करते हुए कोवेक्स के अंतर्गत कोविड टीकों का निर्यात शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त टीकों का प्रयोग विश्व के प्रति दायित्व को पूरा करने में किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कोविड टीकों का उत्पादन बढ़ने की संभावना है।
अक्टूबर में 30 करोड़ से अधिक टीकों का उत्पादन हुआ है और आने वाली तिमाही में 100 करोड़ से अधिक टीकों का उत्पादन होगा। कोविड टीके पर स्वदेशी शोध और उत्पादन की महत्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों का परिणाम है जिसके कारण देश में कोविड टीकों के लिए शोध हुआ और उत्पादन हो रहा है। भारत का टीकाकरण अभियान पूरी दुनिया के लिए आदर्श रहा है और यह तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी के बाद चार से अधिक बार एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार किया जा चुका है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur