असम व मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित

1090
Share


नई दिल्ली ,18 सितंबर २०२१ (ए)। असम व मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। इन सीटों से होने वाले उपचुनावों के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने असम से जहां केंद्रीय मंत्री सर्बानंदा सोनोवाल को उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं मध्य प्रदेश से राज्य मंत्री डॉ. अल. मुरुगन को मैदान में उतारा गया है।
गौरतलब है कि भाजपा ने जिन मंत्रियों को राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है, उन्हें हाल ही में पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था। संसद में बने रहने के लिए छह महीने के भीतर दोनों का चुनाव जरूरी है। राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। क्योंकि दोंनो ही जगह भाजपा को बहुमत प्राप्त है। असम में बिस्वजीत दैमारी के विधानसभा स्पीकर बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी तो वहीं मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के कर्नाटक के राज्यपाल बनने के बाद से यह सीट खाली है। असम से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सर्बानंदा सोनोवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे इस योग्य समझा।


Share