सूरजपुर में साइबर क्राईम पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share

सूरजपुर 18 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। साइबर ठगी रोकने एवं ठगी होने पर पुलिस कैसे आरोपियों तक पहुंच सकती है उन बारिकियों से विवेचकों को अवगत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने विशेष पहल करते हुए शनिवार, 18 सितम्बर को पुलिस कार्यालय में एक दिवसीय साइबर क्राईम कार्यशाला का आयोजन कराया जिसमें पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एवं बिलासपुर से आए साइबर एक्सपर्ट ने जानकारी दी और ऐसे मामलों को ट्रैक करने के बारे में बताया। कार्यशाला में जिले के थाना-चौकी प्रभारी एवं थाने में पदस्थ विवेचकों ने प्रशिक्षण लिया।
इस कार्यशाला में साईबर एक्सपर्ट निरीक्षक कलिम खान, एसआई प्रभाकर तिवारी ने सुलझाए गए प्रकरणों की केश स्टडी व विवेचना की बारिकियों के बारे में बताया साथ ही नई तकनीक के अपडेट की जानकारी साझा किया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें, साइबर ठगी होने पर उसे गंभीरता से लेते हुए नई तकनीक की मदद से जल्द निराकरण किया जाए।


Share

Check Also

रायपुर@बस्तर में लगे भूकंप के झटके

Share रायपुर,25 अप्रैल 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर समेत कई शहरों में …

Leave a Reply

error: Content is protected !!