अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों ने शहर में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सोना, चांदी के जेवरात को भी बरामद किया है। दरअसल बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात कोतवाली थाने से महज 100 मीटर दूरी स्थित सत्यम ज्वेलर्स में सेंधमारी कर अज्ञात चोर ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ड्रिल मशीन से दीवार को छेद कर दुकान के अंदर घुसे नकाबपोश चोर ने दुकान में रखा लगभग 50 लाखों रुपए का सोना, चांदी का जेवरात लेकर फरार हो गया था। इसकी शिकायत पीडç¸त दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। शहर में हुई इस बड़ी चोरी की वारदात से पुलिस के होश उड़ गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने अलग-अलग थाने में पदस्थ थाना प्रभारियों सहित तेज तर्रार विवेचको को इस मामले की जांच के लिए ड्यूटी पर लगाया था। जिसके फलस्वरूप वारदात के 2 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस ने शातिर चोर को धर दबोचा है। जबकि पुलिस ने आरोपी चोर के पास से चोरी के सोना चांदी के जेवरात को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द करेगी।
Check Also
बिलासपुर,@ 90 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई,चला बुलडोजर
Share बिलासपुर,14 अक्टूबर 2024 (ए)। बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए …