सूरजपुर @निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

Share

सूरजपुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वार्ड बनाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया कार्य में प्रगति लाकर सही समय में पूर्ण कर बेड सहित अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिया।उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिनका पहला एवं दूसरा डोस नहीं लगा है उन्हें डोर टू डोर जाकर वैक्सिंन लगाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिन पात्र व्यक्तियों का वैक्सीन लगना शेष है मुनादी कर आवश्यक जानकारी देने के लिए कहा है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए हमेशा सतर्क एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने कहा। उन्होंने वैक्सीनेशन भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वालों को समझा कर जागरूक करने कहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply