अंबिकापुर,@मातमी जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने का दिया गया निर्देश

Share

अंबिकापुर,27 जुलाई 2023 (घटती घटना) जिले में मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखते हुए मातमी जुलुस निकालने एवं अन्य व्यवस्था के सम्बन्ध में गुरुवार को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा मोहर्रम इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक ली। आयोजित कर विभिन्न सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए। कमेटी को निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम करने जुलूस समय पर निकालने, आलम की ऊंचाई अधिक ना करने, और आलम में हरे बांस का प्रयोग नहीं करने एवं छोटे बच्चों से घातक करतब या ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग नहीं करने हेतु कमेटियों को निर्देशित किया गया है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने के साथ -साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सिमित प्रयोग के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए एवं उपस्थिति सभी कमेटियों द्वारा उक्त निर्देशों के संबंध में सहमति जाहिर की गई एवं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने हेतु समझाईस दी गई। बैठक में सरगुजा पुलिस के अधिकारी समेत आयोजन समिति के सभी कमेटियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply