सूरजपुर@जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिंह मराबी ने प्रतापपुर के शिवपुर के अर्धनारीश्वर शिवलिंग में किया रुद्राभिषेक

Share


सूरजपुर 18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिंह मराबी ने प्रतापपुर के शिवपुर में स्थित अर्धनारीश्वर शिवलिंग का पूरे विधि-विधान केसाथ रुद्राभिषेक कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। आयोजन में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंहमराबी भी शामिल हुए। उन्होंने शिवपुर में अर्धनारीश्वर शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए दूरदराज व आसपास से आने वाले कांवडç¸यों वअन्य श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जहां उन्होंने पूरे दिन भक्तों को खीर का प्रसाद के रूप में वितरण किया। आयोजन मेंकांग्रेस नेता सुमित सोनी जरही, हरि कुशवाहा, अशोक जायसवाल, सुनीता जायसवाल, रामलाल, श्यामलाल, नारायण मराबी, रोशनमराबी आदि सक्रिय रहे ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply