अंबिकापुर@पोक्सो एक्ट की पीडि़ताओं का जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड चालानों में नहीं

Share


अंबिकापुर,04 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। मानवाधिकारों पर हस्तक्षेपरत सामाजिक अभियान नंगे पांव सत्याग्रह राजेश सिंह सिसोदिया ने प्रदेश के समस्त जिला व सत्र न्यायाधीशों से पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की मांग की है। वर्तमान के चलन मुताबिक पीडि़ताओं के स्कूल पंजी के आधार पर आरोपित को पोक्सो एक्ट का आरोपी बना दिया जाता है। स्कूल पंजी में छेड़छाड़ करने में आसानी होती है, बल्कि जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड में छेड़छाड़ असंभव है। छत्तीसगढ़ की जेलों में सैकड़ों बंदी/कैदी इस कठोर अधिनियम के तहत निरूद्ध हैं, इनमें से कईयों की आवेदिकाएं युवा अवस्था की हैं जो पोक्सो के दायरे में नहीं आती हैं। ऐसे में बहुतायत लोग नीतिगत व चलन के कारण सजा भुगत रहे हैं। राजेश सिंह सिसोदिया ने उपरोक्त पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा प्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायाधीशों को प्रषित पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए पहल करने की बात कही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply