अम्बिकापुर,@लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में नए स्वरोजगार सृजन हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण

Share

अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया है कि कौशल विकास एवं उद्यमशिलता विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय उद्यमशिलता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के तत्वाधान में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बीते गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल उद्यमी बनने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे प्रशिक्षणार्थी अपने सफल उद्यमी बनने के कौशल का उन्नयन करते हुए जीविकोपार्जन हेतु स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। योजना का मूल उद्देश्य नए स्वरोजगार के उद्यमों/ परियोजनाओं/ सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना से देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना है।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के प्रबंधक विश्वजीत सिंह एवं अंकुर गुप्ता, राष्ट्रीय उद्यमशिलता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान से राज्य समन्वयक श्रीमती दीपिका शर्मा, द पीनेक्ल इंस्टीट्यूट की संचालक श्रीमती निधि अग्रवाल, ईडीपी प्रशिक्षण समन्वयक श्रीमती रेणु पाण्डेय एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी के प्राचार्य सह नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

सोनहत@सोनहत में देर रात भयंकर आंधी तूफान और तेज बारिश से हुआ भारी नुकसान

Share कई घरों के छप्पर उड़े,कही टीन शीट उड़ी,घरों दुकानों में घुसा पानी समान हुआ …

Leave a Reply