अम्बिकापुर@लाइफलाइन एक्सप्रेस द्वारा जांच व उपचार 17 मार्च तक

Share


अम्बिकापुर,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।चलता-फिरता अस्पताल के रूप में पहचान स्थापित कर चुके लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में ईलाज की शुरआत शनिवार को सूरजपुर जिले के कमलपुर स्टेशन में हुआ जो अगले 21 दिन तक जारी रहेगा। हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 जारी किया गया है जिसका उपयोग कर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 25 फरवरी से 02 मार्च एव ऑपरेशन 26 फरवरी से 03 मार्च तक, स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 25 फरवरी से 02 मार्च तक किया जाएगा। कान की जांच एवं सर्जरी 04 मार्च से 08 मार्च एव ऑपरेशन 05 मार्च से 09 मार्च तक, मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल से नीचेद्ध 10 मार्च से 12 मार्च एव ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, कटे-फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी 10 मार्च से 12 मार्च एव ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply