Breaking News

सूरजपुर @घाट पूजा के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा प्रारंभ

Share

सूरजपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा प्रारंभ हो गया है रेणुका नदी के तट पर छठ पूजा मनाने के लिए नहाए खान के बाद आज व्रत धारी महिलाएं घाट पूजा के लिए पहुंची और पूरे विधि विधान से घाट पूजा के बाद बुधवार कोडूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी दूसरे दिन गुरुवार को अलसुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद यह पूजा संपन्न होगी रेणुका नदी के तट पर छठ पूजा मनाने के लिए छठ पूजा समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किया गया है व्यवस्था का जायजा लेने कोतवाल दीपक पासवान व तहसीलदार प्रतीक जायसवाल दल बल के साथ पहुंचे थे और सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल ने पुलिस बल तैनात किया है छठ पूजा में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं आस्था का यह पर्व मनाने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग यहां पहुंचते हैं और यहां मेले जैसा पूरा माहौल बना रहता है रेणुका नदी के तट पर साज सज्जा भी देखते ही बनती है


Share

Check Also

कोरिया@कृषि विभाग ने किया निशुल्क बीज वितरण, किसान उत्साहित

Share सोनहत क्षेत्र में मूँगफली और धान के बीजों का वितरणतिलहन फसलों के विस्तार को …

Leave a Reply