नई दिल्ली@सीजीएसटी अधिकारी के घर सीबीआई का छापा

Share


नई दिल्ली,09 फ रवरी 2023 (ए)। महंगी घçड़यां समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद
देश भर में इन दिनों सीबीआई, आईटी और ईडी की टीम अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर बेनामी संपत्ति जब्त कर रही है। इन्फॉर्मेशन मिलने पर पूरी टीम लगातार नेताओं, अधिकारीयों और रसूखदारों के ठिकानों पर रेड मार रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई ने आज गुरुवार को सीजीएसटी अधिकारी के घर छापा मारा जिसमे टीम को बेनामी संपत्ति और लाखों के कैश बरामद हुए।
सीबीआई ने आज गुजरात के गांधीधाम में सीजीएसटी सहायक आयुक्त के घर छापेमारी की है। अधिकारी महेश चौधरी के गुजरात और राजस्थान आवास पर छापेमारी के बाद भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। इतना ही नहीं 42 लाख रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा, गहने, महंगी घडç¸यां और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply