??????

बैकुण्ठपुर @कोरिया जिले में जल संग्रहण के लिए समेकित कार्ययोजना बनाकर करेंगे कार्य:विनय कुमार

Share

  • जलशक्ति मंत्रालय के दल ने जल संरक्षण, संवर्धन की संरचनाओं पर साझा किए अपने विचार
  • गोधन न्याय योजना में लापरवाही करने वाले दो ग्राम पंचायत सचिव किए गए निलंबित

बैकुण्ठपुर 19 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) भारत सरकार के जलशक्ती मंत्रालय से दो सदस्यीय दल ने दो दिनों तक कोरिया व एमसीबी जिले मे हुए जल संवर्धन व संरक्षण के कार्यों का अवलोकन किया। कैच दी रेन प्रोग्राम के तहत जलशक्ती मंत्रालय से उपसचिव व नोडल अधिकारी श्री विनय कुमार तथा तकनीकी निदेशक श्री पृथु राज ने कोरिया जिले के साथ ही एमसीबी जिले में भ्रमण कर जल संरक्षण व जल स्रोत संवर्धन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्य का जायजा लिया। अपने भ्रमण के बाद केंद्रीय दल ने जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ अपने अनुभव व सुझाव साझा किए। केंद्रीय दल के प्रस्तुतीकरण के बाद कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि हम आगामी समय में सभी विभागों की एक समेकित कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे जिससे आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा बारिश का पानी हम अपने लिए बचा सकें। साथ ही जिले की सिंचाई क्षमताओं में विकास हो सके जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल सकें। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जिले का अधिकांश क्षेत्र वन से घिरा हुआ है और रिज टू वैली की दृष्टि से हमारा सर्वाधिक रिज वाला क्षेत्र वनक्षेत्र में आता है। इसलिए वन विभाग की इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि बहते हुए जल के प्रारंभिक चरण से ही इसके संरक्षण की दिशा में कार्य करना आवश्यक है। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में सचेत होकर कार्य प्रस्ताव बनाने के लिए कहा ताकि उपर की संरचनाओं के आधार पर मैदानी इलाके में अच्छी संरचनाओं को निर्माण हो सके।
इसके पूर्व केंद्रीय दल के प्रमुख उप सचिव श्री विनय कुमार ने बताया कि कैच दी रेन प्रोग्राम के तहत जलशक्ती मंत्रालय द्वारा देश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है। साथ ही सात हजार से ज्यादा विकासखण्ड और ढाई लाख से ज्यादा गांवों को इस अभियान के तहत लिया गया है। यहां जल संरक्षण के लिए बारिश के जल को रोकने के लिए और परंपरागत जल स्रोतों के उन्नयन के लिए जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर तकनीकी निदेशक श्री पृथु राज ने बताया कि अविभाजित कोरिया में बहुत अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने भूमिगत चट्टानों के साथ ही विभिन्न जल के स्रोत की गणना के अनुसार संरचनाएं बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि तकनीकी दिशा में काम करने से हम ज्यादा से ज्यादा बारिश का जल भूमिगत कर सकते हैं जो हमारे बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी होगी। अपने भ्रमण के दौरान संरचनाओं के तकनीकी यहां जल संवर्धन की दिशा में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय दल ने आगामी समय में सभी विभागों के आपसी समन्वय और किसी भी तरह की तकनीक साझा करने के लिए आश्वस्त किया। कंद्रीय दल के दोनों अधिकारियों को जिले की ओर से कलेक्टर कोरिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोधन न्याय योजना में लापरवाही करने वाले दो ग्राम पंचायत सचिव किए गए निलंबित
शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह के द्वारा गोधन न्याय योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक गौठानों में अलग-अलग नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं ताकि योजना के पात्र हितग्राहियों को इसका सतत लाभ मिलता रहे। इसके साथ ही कलेक्टर कोरिया के निर्देष पर विभिन्न गौठानों की औचक जांच भी विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से लगातार कराई जा रही है। गत दिवस जनपद पंचायत खड़गवा के कुछ गोठानों के औचक निरीक्षण में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत इंदरपुर में किसानों से लिए गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाए जाने में भारी लापरवाही बरती गई। यहां पदस्थ पूर्व व वर्तमान पंचायत सचिव द्वारा ध्यान ना दिए जाने से योजना की प्रगति काफी धीमी हुई और पात्रतानुसार योजना का लाभ महिला समूहों और हितग्राहियों को नहीं मिल सका। पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत इंदरपुर के पूर्व सचिव तथा वर्तमान में ग्राम पंचायत बचरा में पदस्थ श्री नारायण सिंह सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वर्तमान में ग्राम पंचायत इंदरपुर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती संतोषी सिंह को भी कार्य दायित्वों के प्रति लापरवाही पाए जाने पर जनपद पंचायत सीइओ की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत इंदरपुर में सचिव का प्रभार विकास जायसवाल को तथा ग्राम पंचायत बचरा में श्री प्रदीप जायसवाल को प्रभार दिया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply