लखनपुर@पारंपरिक खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक हुए शामिल

Share


लखनपुर ,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।.लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत पुटा एवं जमगवां में शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत एक दिवसीय सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेल प्रतियोगिता (जैसे- कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, पिट्ठूल, गेंड़ी, फुगड़ी, बॉलीबाल)का आयोजन किया गया जिसमें लुण्ड्रा विधायक वा सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता शैलेंद्र प्रताप सिंह नरेंद्र पांडे मुकेश सिंह मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा पारंपरिक खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडç¸यों और कलाकारों को पुरुस्कार वितरण किया । इस दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लुंड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतम राम के समक्ष बिजली, पानी, एवं सड़क की समस्या के बारे में बताया गया जिसके निराकरण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,एवं ग्राम पंचायत कूसू के शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन का निरीक्षण करते हुए दुकान संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।इसके पश्चात गाँव में आये अस्वस्थ व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नरेंद्र पांडेय, मुकेश सिंह, सरपंच उपसरपंच एवं अत्यधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply