सूरजपुर@थाना ओड़गी की पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों और साइबर अपराधों की जानकारी दी

Share

सूरजपुर 29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना ओड़गी की पुलिस ने गुरूवार को आईआईटी स्कूल ओड़गी में स्कूली छात्रों को यातायात नियम और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को जन जागरूकता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में गुरुवार को आईआईटी स्कूल में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के जुड़े बिंदुओं पर जागरूक कर साइबर अपराधों के बारे में भी बताकर जागरूक किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि अपने स्कूल, घर के आसपास होने वाले अपराध या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अनजान लोगों से वाटसएप्प और फेसबुक पर अनजान लोगों से बातचीत न करें। महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप एवं उसके इस्तेमाल को लेकर छात्राओं को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया- थाना प्रभारी ने छात्रों को वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का बीमा होने के फायदे व नुकसान बताए, दोपहिया वाहन चलाते वक्त क्या-क्या दस्तावेज रखने चाहिए, दोपहिया वाहन चलाने के लिए व लाइसेंस बनवाने की उम्र आदि बताए, आकस्मिक सेवाएं तत्काल पुलिस की मदद कैसे ली जा सकती है, घायल को प्राथमिक उपचार दिलाने के लिए 108, चाइल्ड हेल्प लाइन व डॉयल 112 हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया। थाना प्रभारी ने छात्रों से अपील किया कि परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों से अवगत कराए, टू व्हीलर पर हेलमेट लगाकर चलने, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं सफर के दौरान क्यों ना ज्यादा समय लग जाए किन्तु वाहन तय गति से चलाकर सुरक्षित सफर करने कहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply