सूरजपुर 21 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं पी.एल. नायक जिला आबकारी अधिकारी उड़नदस्ता सरगुजा संभाग के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के खिलाफ जारी अभियान के तहत सचिव सह आबकारी आयुक्त छ.ग. श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए पी त्रिपाठी के द्वारा मादक द्रव्यों के विक्रय, परिवहन, धारण पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में मुखबिर द्वारा 20 अक्टूबर 2021 सूचना दी गई कि थाना जयनगर क्षेत्रांतर्गत कल्याणपुर के नीलम कुमार जायसवाल के पास मध्यप्रदेश में निर्मित व मध्यप्रदेश में विक्रय योग्य विदेशी मदिरा रखी थी, जिसका विक्रय किया जा रहा है, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कल्याणपुर थाना जयनगर निवासी नीलम कुमार जायसवाल पिता शिवनारायण जायसवाल उम्र 37 वर्ष जाति कलार के मकान की विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 37 पाव गोवा स्मूथ (06.660 लीटर ) मध्यप्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा जप्त किया गया। आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क, 34(2), 59(क), 36 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
Check Also
अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार
Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …