सूरजपुर@ओड़िसा का गांजा तस्कर 3 किलो गांजा सहित गिरफ्तार

Share

सूरजपुर , 27 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना भटगांव की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओçड़सा निवासी मनोज महानंद गांजा बिक्री करने बस द्वारा अम्बिकापुर से लटोरी होते हुए सोनगरा आने वाला है।
शनिवार, 27 को थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के ग्राम सोनगरा पहुंची इसी दौरान बस से मनोज महानंद पिता ललिंद्र महानंद उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कइतरा, थाना किंजिरकेला, जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) उतरा और पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 3 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 90 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply