सूरजपुर@डामर कैम्प में खड़ड़ी टैंकर गाड़ड़ी के टायर डिस्क चोरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 25 अगस्त 2022 (घटती-घटना)। 8 अगस्त को उमेश्वरपुर निवासी अशोक चद्रवंशी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एएस कन्ट्रक्शन रोड़ निर्माण कंपनी में सुपरवाईजर है, डामर कैम्प तारकेश्वरपुर नदी किनारे बना हुआ है जिसमें कंपनी की गाçड़यां व सामान को रखते है, 4-5 जुलाई के मध्य कैम्प में खड़ी टैंकर गाड़ी के सामने का दोनो टायर डिस्क सहित किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे जिसके बाद चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस ने मामले के आरोपी विकास राजवाड़े को पकड़ते हुए चोरी किए गए 2 टायर डिस्क सहित बरामद किया था। मामले में उसका साथी फरार था। चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी मुकेश टोप्पो पिता ढोलराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोतल, चौकी उमेश्वरपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने विकास के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply