अम्बिकापुर@सर्व आदिवासी दिवस पर पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति

Share

अम्बिकापुर,09 अगस्त 2022(घटती-घटना)।. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व आदिवासी समाज इकाई सरगुजा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गोंडवाना भवन अजीरमा से शोभायात्रा प्रारम्भ कर अम्बेडकर चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय कला केंद्र में समाप्त कर सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के विभिन्न समूहों के ओर से मनोरंजक पारम्पारिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका रांची झारखण्ड से बरखा लकड़ा थी। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम सहित समाज के प्रमुख कुंजबिहारी पैंकरा, डॉक्टर अमृत सिंह मराबी, अधिवक्ता अनुक टेकाम, भानुप्रताप सिंह मरकाम, विरोध सिंह पावले, अशोक सिंह टेकाम रहे। कार्यक्रम के आयोजन में तरुण भगत, मनधारी सिंह, अमर सिंह, धर्म मरावी, माधुरी मरकाम, नरेश पैकरा, गंगा राम श्याम, ओम प्रकाश मिंज, राम प्रताप पोरतें, उमेश भगत, गुरमुख मरावी, गंगा राम श्याम, राम अवधेश श्याम, पूरन सिंह टेकाम, आशीष कुशरो, शिवशंकर सिंह और बंटू मरावी का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply