रायपुर @ छत्तीसगढ़ढ़ के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Share


रायपुर,12 अक्टूबर 2021 (ए)। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मंगलवार को उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को शपथ दिलाई. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री मो अकबर और मंत्री अमरजीत भगत सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं. वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर शनिवार को केंद्र सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी की थी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते 16 सितंबर को देशभर के हाईकोर्ट के 8 न्यायाधीशों की पदोन्नित के साथ ही 28 जजों के ट्रांसफर करने की अनुशंसा भी की थी. इसके साथ ही पांच हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण करने की भी अनुशंसा की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नाम भी शामिल था.


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply