अम्बिकापुर,@आकाशीय बिजली गिरने से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब

Share

अम्बिकापुर,23 जून 2022(घटती-घटना)। विकासखंड उदयपुर के चैनपुर मुहल्ले मे आकाशीय बिजली गिरने से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। तत्काल बदलने या सुधार करने हेतु भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा और किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कंसारी कार्यपालन यंत्री,संचारण एवं संधारण नागवंशी से मिलकर यह ज्ञापन दिया कि चैनपुर के मोहल्ले बडखापारा, कोलकीपारा, बखरीपारा, पोडिहापारा मे विगत एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर के खराब होने से अंधेरा है,बरसात के मौसम मे कीडे -मकौडे, सांप बिच्छू से भय बना रहता है ! साथ ही ट्यूबवेल से पानी नही मिल पा रहा है,हेंडपंप मे लम्बी लम्बी लाईन लग रही है!जिससे पूरी दिनचर्या लोगो की अस्त व्यस्त हो गई है ऐसे मे तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया गया तत्पश्चात नागवंशी कार्यपालन यंत्री द्वारा आज रात तक या कल दिन मे ही अवश्य लगाने का आश्वासन दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply