बिलासपुर@किराएदार ने कर दी मालिक की पिटाई

Share

बिलासपुर, 30 मई 2022। सोमवार की दोपहर कुदुद΄ड मे΄ किराएदार ने मकान खाली कराने गए मकान मालिक की पिटाई कर दी। इस दौरान वहा΄ पर तहसील के मालजमादार और कर्मचारी भी मौजूद थे। वे तहसीलदार के आदेश पर मकान खाली कराने गए थे। मारपीट के बाद मकान मालिक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने मे΄ की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।
मसानग΄ज के पास रहने वाले मोहम्मद अरशद मेडिकल स्टोर चलाते है΄। कुदुद΄ड मे΄ उनका पैतृक मकान है। इसे उन्हो΄ने सलीम अहमद को 10 साल पहले किराए पर दिया था। बाद मे΄ जरूरत होने पर उन्हो΄ने किराएदार को मकान खाली करने के लिए कहा। इसके बाद भी सलीम उनके मकान को खाली नही΄ कर रहा था। मकान मालिक ने मामला तहसीलदार के न्यायालय मे΄ लगाया। तहसीलदार ने उनके पक्ष मे΄ फैसला देते हुए मकान को खाली करने का आदेश पारित कर दिया। आदेश मिलने पर वे तहसील के माल जमादार मनोज राव और कार्यालय सहायक योगेश यादव को साथ लेकर मकान खाली कराने पहु΄चे। मकान मे΄ ताला लगा होने पर वे ताला तोडक़र सामान बाहर निकाल रहे थे। इस बीच मकान मालिक सलीम अहमद अपने बेटो΄ के साथ वहा΄ पहु΄चा। उसने मकान का ताला तोडऩे को लेकर विवाद करते हुए मेडिकल स्टोर स΄चालक की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान वहा΄ मौजूद लोगो΄ ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने मे΄ की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply