सूरजपुर@महान नदी में डूबी महिला के शव को तत्परता और साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने खोज निकाला

Share


साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सूरजपुर,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। दिनांक 20.03.2022 को प्रतापपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत महान नदी बगड़ा में एक महिला की डुबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्राम बगड़ा के ग्रामीण भी मौजूद थे जिसमें से 8 ग्रामीणों ने नदी में डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस का सहयोग करते हुए बेहतर सूझबूझ व कड़ी मेहनत कर महिला के शव का ढुढ़ निकाला, इस साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है।
डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस को सहयोग करने, बेहतर सूझबूझ व साहस दिखाते हुए नदी के खोह से महिला के शव को बाहर निकालने पर मंगलवार, 22 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने ग्राम बगड़ा निवासी तैराक पहलवान कंवर, तिरपाल राम, श्यामलाल कंवर, बाबुलाल, नान्हू राम, रामसाय, नारायण प्रसाद एवं फतेलाल कंवर को इस साहस भरे कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएसपी ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह व अग्रिमा मिश्रा मौजूद रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply