रायबरेली@वोट चोरी के विस्फोटक सबूत देंगे : राहुल गांधी

Share


रायबरेली में कहा…हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा
रायबरेली,11 सितम्बर 2025 (ए)। रायबरेली में गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- हम गारंटी करके वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और डायनामिक एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट हो रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए। क्योंकि, हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। यह आग जैसा फैल रहा है। ये सच्चाई है। वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के इलेक्शन में वोट चोरी हुई है। हमने कर्नाटक सेंट्रल का ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया। राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली दौरे में बुधवार को आए थे। यहां उन्होंने दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक के बाद मीडिया से बात की। मीटिंग में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप राहुल गांधी के बगल में बैठे नजर आए। दिनेश प्रताप वही मंत्री हैं, जिन्होंने बुधवार को राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया था। वह राहुल के रास्ते पर बैठ गए थे, जिस वजह से कुछ देर के लिए काफिले को रोक दिया गया था।
सपा से निष्कासित विधायक ने किया राहुल की बैठक का बहिष्कार
राहुल गांधी की इसी बैठक का विधायक मनोज पांडेय ने बहिष्कार कर दिया। दिशा बैठक में उन्होंने पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। राहुल ने इसका समर्थन नहीं किया। इसके बाद मनोज पांडेय बैठक बीच में छोड़कर बाहर आ गए। उन्होंने कहा- राहुल गांधी का रवैया बहुत अडि़यल है। देश के पीएम की मां को बिहार में उनके मंच से गाली दी गई। ये देश की मांओं का अपमान है। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। सपा ने हाल ही में उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले,सरेनी से सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और उनकी ब्लाक प्रमुख बहू शिवानी सिंह बैठक से वापस चली गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने पहले इनवाइट किया, लेकिन जब वह पहुंचे तो गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया। वाराणसी में पीएम मोदी का विरोध करने की तैयारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को बीती रात को होटल में नजरबंद कर लिया गया। इस दौरान अजय राय ने राहुल गांधी का नारा दोहराया।
वोट चोरी करके सरकारें
बन रहीं : राहुल गांधी

दिशा की बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया बात करते हुए वोट चोरी का मुद्दा उठाया। कहा…हम गारंटी करके वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और डायनामिक एक्सप्लोसिव (विस्फोटक) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट हो रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि इरिटेट मत होइए। क्योंकि, हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा…पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा चल रहा है। यह आग जैसा फैल रहा है। ये सच्चाई है। वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के इलेक्शन में वोट चोरी हुई है। हमने कर्नाटक सेंट्रल का ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिया।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply