रायगढ़@रायगढ़ फ्लाई ऐश स्कैम,शिकायत,सबूत,जुर्माना,लेकिन जांच बाकी ?

Share


रायगढ़,20 जुलाई 2025(ए)। औद्योगिक जिले के टैग के साथ रायगढ़ को प्रदूषण, फ्लाई ऐश, बीमारिया और सड़क हादसे सौगात में मिले हैं। यहां दिन-ब-दिन ऐसी समस्याएं बढ़ती जा रही है लेकिन अब इन मामलों के खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। प्रदूषण और फ्लाई ऐश डंपिंग के खिलाफ जिला कलेक्टर, जिला सत्र न्यायालय और जिला पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत और जांच की मांग की गई है। शिकायत में दावा है कि अगर फ्लाई ऐश परिवहन की सही तरीके से जांच की जाए तो यह पूरा मामला एक बड़े घोटले के रूप उजागर हो सकता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply