जांजगीर,@हनीट्रैप कर युवक का अपहरण,17 लाख की फिरौती की मांग

Share


पुलिस ने किया सफल गिरफ्तारी
जांजगीर,13 जून 2025 (ए)। जांजगीर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपहरण का मामला सामने आया है। लक्षणपुर गांव के युवक बुधराम साहू को एक लड़की के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर अगवा किया गया और उसके पिता से 17 लाख रुपये की भारी रकम की फिरौती मांगी गई। अपराधियों ने इस पूरे घटनाक्रम को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तीव्र कार्रवाई और रणनीति के चलते आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती आयशा बेगम ने वॉट्सऐप पर युवक से संपर्क स्थापित किया और उसे बहला-फुसलाकर बुलाया। इसके बाद उसे अगवा कर लिया गया। फिर अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता को फोन कर 17 लाख रुपये की मांग की। फिरौती लेने के लिए आरोपियों ने रास्ते-रास्ते फोन पर लोकेशन बताकर पैसे कहां और कैसे रखे जाएं, इसकी निर्देश दिए। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरी रात सतर्कता बरती और तड़के लगभग 4 से 5 बजे के बीच लक्षणपुर के पास एक खेत में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभय कुमार सूर्यवंशी और युवती आयशा बेगम शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply