अंबिकापुर,15 मई 2025 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार में दो घरों में छापेमारी कर 19 लीटर महुआ शराब जत किया है। छापेमारी के दौरान मौके पाकर एक आरोपी भगने में सफल रहा जबकि टीम ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर 15 मई की सुबह टीम ने ग्राहक तैयार कर शराब खरीदने के लिए भेजा गया। खैरबार निवासी गोविंद लकड़ा एवं रामेश्वर एक्का के घर से 100-100 रुपए की महुआ शराब की खरीदी की। इसके बाद टीम ने गोविंद लकड़ा एवं रामेश्वर एक्का के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोविंद लकड़ा के घर से 16.5 लीटर महुआ शराब और 40 किलोग्राम महुआ लहान जत किया गया तथा रामेश्वर एक्का के घर से 9 लीटर महुआ शराब जत किया गया। कार्रवाई के दौरान गोविन्द लकड़ा मुंह धोने के बहाने नहर के रास्ते से भाग गया। टीम उसे दौड़ाकर पकडऩे की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। वहीं टीम ने दूसरे आरोपी रामेश्वर एक्का को गिरफ्तार करर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि फरार आरोपी गोविंद लकड़ा को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
