नई दिल्ली@स्मृति मंधाना को आईसीसी ओडीआई रैकिंग में हुआ फायदा

Share


नई दिल्ली,13 मई 2025। भारत की स्मृति मंधाना बेहतरीन लय में चल रही हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ दमदार शतक लगाया था और 116 रनों की पारी खेली। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। अब अच्छे खेल का फायदा उन्हें आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मिला है।
मंधाना ने ट्राई सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके 727 रेटिंग अंक हैं। उनकी नजरें एक बार फिर टॉप पोजीशन
हासिल करने पर टिकी हैं। पिछली बार 2019 में वह नंबर-1 के पायदान तक पहुंची थीं। उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न सीरीज की पांच पारियों में 264 रन बनाए और सीरीज की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं।
पहले नंबर पर मौजूद हैं लौरा वोल्वार्ट
पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट हैं। उनके इस समय 738 रेटिंग अंक हैं। भारत और श्रीलंका के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में वह सिर्फ 86 रन बना पाई थीं। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉप पोजीशन में अपनी जगह मजबूत की। वह ट्राई सीरीज में 139 रन बनाने के बाद दो स्थान के फायदे से सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (पांच स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्राइओन (नौ स्थान के फायदे से 18वें पायदान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

स्नेह राणा को रैंकिंग में हुआ फायदा
ट्राई सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं भारतीय स्पिनर स्नेह राणा को गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने ट्राई सीरीज में 14 की औसत से 15 विकेट चटकाए। इसी वजह से वह चार स्थान आगे बढ़कर 34वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके इस समय 440 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर चल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नेदिन डि क्लर्क एक स्थान के फायदा से 24वें स्थान पर हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@आरआर के कोच ने टीम इंडिया को किया सावधान

Share इंग्लैंड दौर को लेकर कही ये बड़ी बात नई दिल्ली,21मई 2025 I पूर्व भारतीय …

Leave a Reply