अंबिकापुर@सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के निराकरण का प्रभावी माध्यम

Share


  • अंबिकापुर,08 मई 2025 (घटती-घटना)। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अभिनव पहल पर आयोजित सुशासन तिहार के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान हो रहा है। जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित समाधान शिविरों में नागरिकों की मांगों व शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया गया। समस्याओं के निराकरण से संतुष्ट हितग्राहियों द्वारा सुशासन की घंटी बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया।
    अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत परसा में 11 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागवार कुल 3816 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3766 का प्राथमिकता से निराकरण किया गया। विशेष रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्राप्त 2661 शिकायतों और मांगों का शत-प्रतिशत समाधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तिहार हितग्राही मूलक योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन की दिशा में एक सराहनीय पहल है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाई जा रही है, जिससे वंचित पात्र परिवारों को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या भारत सिंह सिसौदिया, जनपद उपाध्यक्ष श्री सतीश यादव, जनपद पंचायत सभापति श्री विजय व्यापारी,ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply