अम्बिकापुर@पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में होंगे कार्यक्रम

Share


अम्बिकापुर, 08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में आज पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम नगर निगम अम्बिकापुर की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
भारत सरकार द्वारा पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष विभिन्न विभागों के समन्वय से मार्च-अप्रैल माह में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किए जा रहे हैं।
पोषण पखवाड़ा 2025 की प्रमुख गतिविधियाँ में जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान। पोषण ट्रैकर में उपलध लाभार्थी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना। सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन। बच्चों में मोटापे की समस्या रोकने हेतु स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना।
कलेक्टर श्री भोसकर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे आपसी समन्वय से पखवाड़े के दौरान प्रभावी एवं परिणाममूलक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों, सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलियों, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी एवं एनएसएस की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
इस कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply