लखनपुर@हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आसामाजिक तत्व के द्वारा तोड़फोड़ कर चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम

Share


हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी परेशान रात्रि गश्त की दरकार ,घटना का वीडियो हो रहा वायरल

लखनपुर,29 मार्च 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लखनपुर तहसील कार्यालय के समीप बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आसामाजिक तत्वों के द्वारा बाहर खड़े गाडि़यों में तोड़फोड़ पेट्रोल चोरी ,सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सामानों की चोरी की घटनाये सामने आई है। यह पूरा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैजिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करने वाले लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।यही नहीं आसामाजिक तत्वों द्वारा द्वारा कैमरे को भी तोड़ दिया जा रहा है। जिससे उनके द्वारा किए जा रहे कृत्य कमरे में ना कैद हो जाए। रात में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित शासकीय कार्यालयों और नगर में पुलिस को रात्रि गस्त करने की जरूरत है। जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। ताकि क्षेत्र के नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply