नई दिल्ली@राजधानी में वीकेंड कफर््यू हटाया गया

Share


50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट खुलेंगे


नई दिल्ली ,27 जनवरी 2022(ए)।
दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के बाद ढील दी गई है। दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा अब 50त्न क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे।
दिल्ली में इन प्रतिबंधों से मिली राहत वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया। दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कफर््यू लागू रहता था।
शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। हालांकि, 50त्न क्षमता के साथ के साथ ही अनुमति होगी।
सरकारी दफ्तर 50 प्र्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे। बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply