कोरिया,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच,सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सभी 302 मतदान केंद्रों में हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था हालांकि सुबह 9 बजे तक मतदान धीमी रहा लेकिन 11 बजे बाद मतदान प्रतिशत में इजाफा देखने को मिली। सुबह 9 बजे जहाँ 13 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 11 बजे 33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान का प्रतिशत दोपहर 3 बजे 69.42 प्रतिशत हो गया। पुरुष मतदान की अपेक्षा महिला मतदान का प्रतिशत अभी तक की स्थिति में अधिक है। दोपहर तीन बजे तक महिला मतदान प्रतिशत 53.23 प्रतिशत रही जबकि पुरूष मतदान का 49.76 प्रतिशत है।
तृतीय व आखिरी चरण का अनन्तिम प्रतिशत 69.42 प्रतिशत
इस तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के 117 ग्राम पंचायत के 302 मतदान केंद्रों में मतदान का अनन्तिम प्रतिशत 69.42 रहा। हालांकि देर रात तक मतदान प्रतिशत बढ़ने की सम्भवना है, क्योंकि अभी भी कई मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में लगे हुए हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पुरुष मतदाओं की संख्या 72 हजार 365, महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 504 है जबकि तृतीय लिंग मतदाता की संख्या महज 6 हैं।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मतदान की स्थिति व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, बैकुंठपुर जनपद के अंतर्गत बचरा पोड़ी, कलुआ, रनई, महोरा आदि मतदान केंद्रों का दौरा की बल्कि मतदान की स्थिति, व्यवस्था का जायजा ली।
पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान
रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अमृता सिंह ने जानकारी दी कि 3 बजे तक अन्तिम आंकड़ा में बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 69.42 प्रतिशत मतदान हुआ है,वहीं कई मतदान केंद्रों में मतगणना प्रारंभ हो चुके हैं, देर रात तक अंतिम मतदान व मतगणना परिणाम मिलने की सम्भवना हैं।बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 120 ग्राम पंचायत हैं,जहां 302 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल पदों की संख्या 1749 है, जिसमें निर्वाचन हो रहा है, उसमें वार्ड पंच 1599, सरपंच पद 117, जनपद सदस्य 25 और जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 8 है। अभ्यर्थियों की बात करें तो 982 वार्ड पंचों के लिए 2 हजार 383, सरपंच पदों के लिए 513, जनपद सदस्यों के लिए 162 तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए थे।
मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य भी
ग्राम बड़गांव निवासी बुजुर्ग श्री रामे लाल ने बताया वे हर चुनाव में मतदान करने पहुंचते हैं। उन्होंने रोचक जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनको बहुत जोर से एक बार बुखार लगा था, उसके बावजूद मतदान करने गए थे, क्योंकि मतदान करना अधिकार है और कर्तव्य भी।
लाठी के सहारे लोकतंत्र को मजबूत करने मतदान किया
खरवत निवासी बुजुर्ग भगवान दास लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचे, जो युवाओं के लिए प्रेरक रहे।
शिशुवती माताओं ने ली मतदान में भाग
मतदान केंद्रों में ऐसी की महिलाएं थीं तो अपने शिशुओं को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची थीं। इन महिलाओं ने कहा पहले मतदान फिर आराम।
पर्याप्त वाहन व पुलिस बल
मतदान दलों के लिए पर्याप्त वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही शांति पूर्वक मतदान व मतगणना के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।
