दुर्ग@ बच्चा बदलने के मामले पर अब होगा डीएनए टेस्ट

Share

आदेश हुआ जारी
दुर्ग,06 फरवरी 2025 (ए)।
जिला अस्पताल के मदर चाइल्ड वार्ड में बच्चा बदलने का मामला अब डीएनए टेस्ट तक पहुंच गया है।दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जांच समिति और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू को डीएनए परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
जांच समिति ने पूरी की जांच
सिविल सर्जन डॉ. साहू ने बताया कि बच्चा बदलने के इस मामले की जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है। यह रिपोर्ट न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को सौंपी गई, जिसने बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान
में रखते हुए डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डीएनए टेस्ट की तैयारी
डीएनए टेस्ट से पहले, सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू ने दोनों नवजातों का स्वास्थ्य परीक्षण शिशुरोग विशेषज्ञ से कराया। जांच में पाया गया कि दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और डीएनए टेस्ट किया जा सकता है। आज इस प्रक्रिया को पूरा किए जाने की संभावना है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply