सूरजपुर,@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक विजय कुमार हलवाई का जिले में हुआ आगमन

Share


निर्वाचन से संबंधित समस्या व निदान हेतु दूरभाष क्रमांक 07775-299003 व मो. नं. 9827153256 पर कर सकते है संपर्क

सूरजपुर,01 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2025 हेतु छाीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सूरजपुर हेतु श्री विजय कुमार हलवाई (उप संचालक विा छाीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका आगमन आज जिले में हो गया है। विजय कुमार हलवाई, न्यू सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 06 में रूके है। जिनसे आमजन 11ः00 बजे से 02ः00 बजे की अवधि तक निर्वाचन से संबंधित समस्या व निदान हेतु संपर्क कर सकते है। उनसे दूरभाष क्रमांक 07775-299003 व मो. नं. 9827153256 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply