अंबिकापुर@नशीले कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share


बेचने के लिए खोज रहा था ग्राहक
अंबिकापुर, 29 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने नशीले काफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से 41 नग नशीले कफ सिरप जत किया है। जिसे वह बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार को 28 जनवरी को मुखबिर से जानकारी मिली की बौरीपारा निवासी शशि सोनी नशीले काफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ठनगनपारा पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी के झोले की तलाशी ली तो 21 नग नशीले कफ सिरप पाया गया। जिसकी कीमत 21 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी शशि सोनी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply