अंबिकापुर@ज्वलनशील पदार्थ फेंककर दुकान में आगजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। ज्वलनशील पदार्थ फेंककर दुकान में आगजनी कर क्षति पहुंचाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रकाशचंद्र पांडेय शहर के अग्रसेन वार्ड देवेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है। इसके कास्टमेटी दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिया गया था। इससे साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ था। प्रकाश चंद्र पांडेय ने मामले की रिपोर्ट 24 दिसंबर को कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी छोटू चौधरी पिता कृष्णा चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी नवागढ़ हाथी पखना थाना कोतवाली, तन्नू सोनवानी पिता चन्द्रमा सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी नवागढ़ हाथी पखना व समीर खान उर्फ गजनी निवासी नसीम खान उम्र 19 निवासी महामाया मंदिर के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 326 (जी) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply